शेखावाटी कॉलेज के दो छात्रों ने सीएसआईआर नेट में हासिल की पहली बार सफलता…

अरविन्द खीचड़ और दलिप प्रजापत ने क्रमश: 67वीं और 87वीं रैंक प्राप्त की

शेखावाटी कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग के छात्रों अरविन्द खीचड़ और दलिप प्रजापत ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह दोनों छात्र स्नातकोत्तर में अध्ययनरत हैं और पहली बार में ही इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। कॉलेज के चेयरमैन रणजीत सिंह ने बताया कि कॉलेज की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रायोगिक ज्ञान ने छात्रों को यह सफलता दिलाई।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सैनी और विभागाध्यक्ष वीणा सैनी ने दोनों छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस सफलता ने कॉलेज का नाम रोशन किया है और अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है।