शेखावाटी क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहरी प्रोजेक्ट का कार्य शुरू, 40 लाख आबादी को मिलेगा पानी…

तीन जिलों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा होने से जल संकट दूर होगा

शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और नीमकाथाना जिलों के करीब 40 लाख लोगों को जल आपूर्ति का फायदा पहुंचाने के लिए इंदिरा गांधी नहरी प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में कुल 14,000 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसमें पहले चरण में आरडी 103 से मलसीसर तक 150 किमी पाइपलाइन डाली जाएगी। इसके बाद, मलसीसर से सीकर, नीमकाथाना और झुंझुनूं तक पानी पहुंचाने के लिए दो और चरणों में काम किया जाएगा।

प्रोजेक्ट के तहत 56 भूमिगत जलाशय और 300 उच्च जलाशयों का निर्माण भी किया जाएगा। पानी की आपूर्ति के लिए तीन प्रमुख पाइपलाइनों का निर्माण किया जाएगा: पहली पाइपलाइन सीकर, दांतारामगढ़ और धोद तक, दूसरी नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर तक, और तीसरी चिड़ावा और पिलानी-सूरजगढ़ के लिए। इससे सीकर के 9 शहरों और 616 गांवों, नीमकाथाना के 4 कस्बों और 276 गांवों, और झुंझुनूं के 5 शहरी क्षेत्रों और 269 गांवों तक जल आपूर्ति होगी।

इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 7582 करोड़ रुपये है और इसे हाइब्रिड एमिन्युटी मॉडल (HEM) के तहत वित्तीय रूप से सहयोग दिया जाएगा। इसके लिए 40 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा और 60 प्रतिशत राशि निर्माण एजेंसी द्वारा भुगतान की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया दिसंबर में पूरी होने की उम्मीद है, और मार्च 2025 तक काम शुरू होने की संभावना है।

abtakNewsSikar