शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेण्टर स्टेशन रोड, सीकर की ओर से 25 अप्रैल शुक्रवार को मोहल्ला रोशनगंज स्थित मदरसा तालीमुल कुरआन मिडिल स्कूल में फ्री कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल की चिकित्सकों की टीम ने 125 से भी अधिक मरीजों को परामर्श दिया. हॉस्पिटल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ कपिल सैनी (MPT,BPT न्यूरो) ने जानकारी देते हुए ये बताया कि शिविर में शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेण्टर स्टेशन रोड, सीकर की ओर से डॉ. राखी अठ्वानी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), तथा डॉ. इंद्रा सैनी (जनरल फिजिशियन) ने अपनी सेवाएं दी और 125 से भी अधिक मरीजों को परामर्श दिया और उनकी थाईराइड, ब्लड शुगर, CBC समेत कईं जांचें अस्पताल की ओर से नि:शुल्क की गयी, इसके साथ ही सभी मरीजों को कैंप का लैटर पैड साथ लाने पर शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल में अगले 3 दिनों तक नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा और डॉक्टर द्वारा लिखी हुई दवाओं पर 20% तक की छूट की व्यवस्था शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर रहेगी.
मदरसा तालीमुल कुरआन मिडिल स्कूल के कैंप में सहयोग नर्सिंग ऑफिसर इसरान कुरैशी का रहा, इस अवसर पर डॉ. कपिल सैनी सहित मदरसा के अध्यक्ष एहसान अली गौड़ तथा पूर्व पार्षद इशाक जी उपस्थित रहे. कैंप में मदरसे के सभी स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया. इस अवसर पर मदरसा के पदाधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का स्वागत किया गया एवं शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल के मैनेजमेंट द्वारा भी मदरसा के पदाधिकारियों को मोमेंटो दे कर उनका आभार व्यक्त किया गया.
शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेण्टर स्टेशन रोड, सीकर को नवीनीकरण के बाद सभी शाखाओं में संचालित किया जा रहा है और यहाँ पर फिजिशियन, गायनी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक्स, ई एन टी, जनरल सर्जरी, गस्त्रो सर्जरी तथा यूरोलॉजी इत्यादि विभागों में नियमित सेवाएं दी जा रही है.