शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल के संस्थापक मंत्री स्व. मगनीराम मोदी की 25वीं पुण्य तिथि 3 जून को

मूर्ति अनावरण, स्मृति ग्रंथ का विमोचन व निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर होगा आयोजित

शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेंटर के संस्थापक मंत्री स्व. मगनीराम मोदी की 25वीं पुण्य तिथि 3 जून को मनाई जाएगी। संस्थान के अध्यक्ष कैलाश मोदी ने बताया कि मंगलवार को स्व. मोदी की पुण्य तिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण एवं उन पर लिखी स्मृति ग्रंथ का विमोचन एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। स्टेशन रोड स्थित शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। शिविर में थायराइड, सीबीसी, शुगर व बीपी की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरूण बंसल, किडनी ट्रांसप्लांट रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार शर्मा व डॉ. भरत भूषण बामनिया, पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित पंडिता की सेवाएं मिलेगी। इसके साथ ही शिविर में फिजियोथेेरेपिस्ट डॉ. कपिल सैनी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. राखी अठवानी, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सैनी, फिजिशियन डॉ. यू पद्मजा एवं नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा अग्रवाल की सेवाएं भी रोगियों की निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में आए रोगियों को पुन: परामर्श एवं जांचों में भी विशेष छूट दी जाएगी।

abtakCLC sikarjhunjhunu hindi newsJhunjhunu KhabarPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolrajasthanrajasthan updatesikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWSsikar update