शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेंटर के संस्थापक मंत्री स्व. मगनीराम मोदी की 25वीं पुण्य तिथि मंगलवार को मनाई गई। स्टेशन रोड स्थित शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल में स्व. मोदी की पुण्य तिथि पर सामाजिक कार्यकर्ता चितरंजन सिंह राठौड़ व निवर्तमान सभापति जीवण खां एवं अन्य अतिथियों ने उनकी एवं संस्थापक स्व. शंकरलाल धानुका की प्रतिमा का अनावरण किया एवं दीप प्रज्वलित कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने श्री मगनीराम मोदी स्मृति ग्रंथ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्मृति ग्रंथ के संपादक भंवर सिंह शेखावत एवं तेजसिंह राठौड़ को शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। चिकित्सा शिविर में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली एवं जनाना हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं देते हुए 115 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया।
कार्यक्रम में अतिथियों व अन्य वक्ताओं ने स्व. मगनीराम मोदी द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि स्व. मोदी ने जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा के लिए कार्य किए। उन्हीं सेवा कार्यों में शेखावाटी जनाना हॉस्पिटल भी एक है जिसमें रोगियों की सेवा करने का अवसर संस्था को मिल रहा है।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाशचंद मोदी, मंत्री सीए सुनील मोर, सदस्य महेश होलानी, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, मणिशंकर काबरा, बीएल सोनी, शिवप्रसाद मोदी, संजय कुमावत सहित हॉस्पिटल संचालन मंडल के चिकित्सक, सदस्य एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।