‘‘शेखावाटी फैशन शो-2022‘‘ का ग्रेण्ड फिनाले 29 जून को होगा आयोजित

शेखावाटी में पहली बार एक ऐसे फैशन शो का आयोजन होने जा रहा है जिसमें स्थानीय मॉडल अपनी प्रतिभा का जलवा रैम्प पर बिखेरेंगे।

सीकर
शेखावाटी में पहली बार एक ऐसे फैशन शो का आयोजन होने जा रहा है जिसमें स्थानीय मॉडल अपनी प्रतिभा का जलवा रैम्प पर बिखेरेंगे. शेखावाटी अब तक न्यूज की ओर से आयोजित ‘‘शेखावाटी फैशन शो-2022‘‘ सीजन फर्स्ट का ग्रेण्ड फिनाले 29 जून को लोहिया रिसोर्ट में शाम 7 बजे आयोजित होगा। इस शो को जज करेंगी बॉलिवुड टेलिविजन एक्ट्रेस चारू आसोपा सेन, जो पहली बार सीकर आ रही है। टीवी और बॉलिवुड की दुनिया में अपना कॅरिअर बनाने, हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक युवाओ की टीम इसमें अपनी मुख्य भूमिका निभा रही है।  क्योंकी इस फैशन शो में शेखावाटी के परिधान, यहां की संस्कृति, आर्ट वर्क और पारम्परिक परिधान, राजपूती परिधान को विषेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।  साथ ही संगम होगा वैस्टर्न डिजाइन का। शो में मिस दिव्या राजस्थान, मेघा श्याम सोनी, ILFH के डायरेक्टर अनूप चौधरी, कोरियोग्राफर लविष्का राजावत और प्रोफेशनल मॉडल्स, सांस्कृतिक संध्या का विशेष आकर्षण होगा।   शो को लेकर शेखावाटी के युवाओं, यहां के फैशन डिजाईनर, कला, संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाले लोगों में उत्साह का माहौल है।  इस पूरे इवेंट को डिजाईन किया है मास्टर प्लानर ऑफ इवेंट प्रियंका शर्मा ने।