शेखावाटी युवा महोत्सव 18 अप्रैल से होगा शुरू: यूथ बोर्ड अध्यक्ष लांबा ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Shekhawati Youth Festival : दो दिन का शेखावाटी युवा महोत्सव 18 अप्रैल से शुरू होगा. महोत्सव की तैयारियों को देखने के लिए राजस्थान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा सीकर पहुंचे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में युवाओं के रहने - खाने सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया.

दो दिवसीय शेखावाटी युवा महोत्सव 18 अप्रैल से शुरू होगा. संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव की तैयारियों को देखने के लिए राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा शनिवार को सीकर पहुंचे. उन्होंने महोत्सव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आयोजित होने वाले स्थान मेडिकल कॉलेज में युवाओं के रहने-खाने सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया.राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि 18 व 19 अप्रैल को अलग-अलग के कंपटीशन होंगे. महोत्सव में लगभग 6500 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. स्क्रीनिंग के बाद लगभग 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे. लांबा ने कहा कि यह यूथ फेस्टिवल युवाओं के विकास का एक हिस्सा है. लांबा ने कहा कि अब शेखावाटी यूथ फेस्टिवल के बाद हल्दीघाटी फेस्टिवल, हाड़ौती फेस्टिवल, मारवाड़ फेस्टिवल जैसे इवेंट भी होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोतने यूथ फेस्टिवल करवाने के लिए 75 करोड़ रुपए का बजट अलग से जारी किया है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक, सचिव नगर विकास न्यास राजपाल यादव, नोडल अधिकारी सुधेश पूनिया सहित बैठक से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे. 

churuhindi khabarhindi newsjaipurjhunjhunurajasthanRajasthan Board PresidentRajasthan Board President Sitaram Lambarajasthan hindi newsshekhawatiShekhawati Youth FestivalSikarSIKAR NEWSSitaram Lamba