शेखावाटी यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला…

एनईपी 2020: क्रियान्वयन और चुनौतियों पर विचार

शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) सभी वर्ग के विद्यार्थियों के समग्र विकास और स्किल बेस्ड शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस नीति को विवि के पीजी और यूजी कोर्स में लागू कर दिया गया है। वे शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: क्रियान्वयन एवं चुनौतियां” के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।

यह कार्यशाला यूनिवर्सिटी और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल भाई कोठारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश बैरवा और महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य नरेश चंद्र गौतम ने भी शिरकत की। डॉ. कोठारी ने कहा कि एनईपी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, कौशल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, जिसमें भारतीय परंपरा और नैतिक मूल्यों के अनुरूप चरित्र निर्माण पर भी जोर दिया गया है। डॉ. नरेश चंद्र ने एनईपी में मातृभाषा में शिक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही, जबकि डॉ. बैरवा ने इसे गहन चिंतन के बाद लागू किए जाने की बात कही। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राय ने “एक थाली, एक थैला” अभियान की शुरुआत की।

abtakNewsSikar