शेखावाटी यूनिवर्सिटी में पानी की किल्लत पर छात्रों का विरोध…

पेयजल की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने मटकों से खुद की व्यवस्था की

सीकर | तेज़ गर्मी के बीच शेखावाटी विश्वविद्यालय में पीने के पानी की कमी को लेकर एसएफआई के छात्र सोमवार को सड़कों पर उतर आए। यूनिवर्सिटी कैंपस में पानी की सुविधा नहीं मिलने पर छात्रों ने खुद मटकों से ठंडे पानी की व्यवस्था की और प्रदर्शन दर्ज कराया।

छात्र नेता दिनेश चौधरी ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में भी परिसर में पेयजल की कोई सुविधा न होना बेहद निराशाजनक है। कई बार प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई। इसके विरोध में छात्रों ने एकेडमिक ब्लॉक, लॉ ब्लॉक और लाइब्रेरी के बाहर मटके रखकर पानी की सुविधा खुद शुरू की।

इकाई अध्यक्ष रेखा सैनी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही प्रशासन ने पानी की समस्या का हल नहीं किया, तो आंदोलन तेज़ किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिपाल गुर्जर, जय कुमार, राजू बिजारणियां, देवराज हुड्डा, अभिलाषा, स्वाति, निशा, वंदना और अंजना समेत कई छात्र मौजूद रहे।