शेखावाटी विप्र परिषद् की ओर से आयोजित विप्र गौरव अभिनंदन समारोह, समाज की आर्थिक व शैक्षणिक मजबूती के लिए करेंगे काम- विप्र कल्याण बोर्ड चेयरमैन
विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि विप्र समाज के कल्याण के लिए विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया गया. उन्होंने कहा समाज बौद्धिक रूप से सक्षम है, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़ गया है. इसलिए समाज को आर्थिक व शैक्षणिक रूप से मजबूत करना है.
शेखावाटी विप्र परिषद् की ओर से बुधवार की देर शाम मिठ्ठू का धर्मशाला में विप्र गौरव अभिनंदन समारोह हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारीलाल इंदौरिया ने की. मुख्य अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि विप्र समाज के कल्याण के लिए विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया गया.
उन्होंने कहा समाज बौद्धिक रूप से सक्षम है, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़ गया है. इसलिए समाज को आर्थिक व शैक्षणिक रूप से मजबूत करना है. शिक्षा, रोजगार व मंदिर के पुजारियों के लिए काम किया जाएगा. आने वाले समय में विप्र समाज के स्टूडेंट्स के लिए कई योजनाएं लेकर आ रहे है.
चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से
विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. बनवारीलाल गौड़, नरोत्तम व्यास, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, चंपादेवी,प्रफुल शर्मा व प्रो. कमलेश विद्यार्थी विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अश्विनी कुमार महर्षि ने आगंतुकों का स्वागत किया.
इस अवसर पर संजय बासोतिया, गोवर्धन राजपुरोहित, चंडीप्रसाद कौशिक, मेजर डीपी शर्मा, ओमप्रकाश सर्राफ, एडवोकेट ओमप्रकाश मिंतर, श्रीराम शर्मा, वैदय चंद्रकांत, सीताराम गुरू, उमेश सहल, कमलकांत शर्मा, अनु महर्षि, दिनेश शर्मा, प्रदीप शर्मा खिरोड़, वैदय रामकृष्ण, अनिल शर्मा, राजूराम अखैरामका, मुरारीलाल बीबासरिया, संदीप इंदौरिया, विशाल पंडित, पार्षद अनिल शर्मा, राकेश मिश्रा, विशाल पंडित, महेश सहल, डॉ. मनोज शर्मा आदि मौजूद थे.