शेखावाटी विश्वविद्यालय में ‘जीवन में खुशी संतुष्टि की कुंजी है’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू…

खुशी बांटने और जीवन जीने की आदत है : कुलपति प्रो. अनिल राय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से मंगलवार को ‘जीवन में खुशी संतुष्टि की कुंजी है’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले मां सरस्वती और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।
शेखावाटी विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय ने आगंतुक शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। उद्धाटन सत्र के मुख्य अतिथि बर्लिन स्कूल आॅफ बिजनेस एंड इनोवेशन, जर्मनी के ​​अधिष्ठाता और आत्मीय विश्वविद्यालय, राजकोट और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय मेघालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर शिवकुमार त्रिपाठी थे। अध्यक्षता शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय ने की। विशिष्ट अतिथि योग एवं नेचुरापैथी ​डिपार्टमेंट, माधव विश्वविद्यालय आबूरोड के अधिष्ठाता प्रो. अनिल योगी थे।


कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा कि खुशी को व्यवहार और जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा। खुशी प्राप्ति के लिए हम सबको चिंतनशील होना पड़ेगा। प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा कि स्वयं खुश होंगे तभी दूसरों को खुशी दे पाएंगे। जीवन में अधिक सकारात्मकता और संतोष प्राप्त कर खुश रहा जा सकता है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर राय ने कहा कि खुशी बांटने और जीवन जीने की आदत है। प्रोफेसर राय ने कहा कि खुश होना जीवन पद्धति है और हमें प्रसन्न होकर जीवन जीना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को खुश और संतुष्ट रहने तरीके बताएं। प्रो. राय ने खुशी और संतुष्टि का महत्व भी बताया।


विशिष्ट अतिथि प्रो. अनिल योगी ने स्टूडेंट्स को विभिन्न तरीकों और उदाहरणों माध्यम से खुशी पाने के मंत्र और सूत्र बताएं। मंच संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. महेश गुप्ता ने किया। कार्यशाला का समापन गुरुवार को होगा। कार्यशाला के संयोजक उपकुलसचिव,एकडेमिक डॉ रवींद्र कटेवा है। आयोजन सचिव डॉ. आरएस चुंडावत, डॉ. महेश गुप्ता और डॉ बीएस राठौड़ है। तीन दिवसीय कार्यशाला आॅफलाइन और आॅनलाइन मोड पर आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में विवि से जुड़े विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने भी आॅनलाइन मोड पर सहभागिता निभाईं। इस दौरान अतिथियों ने स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब भी दिया।

abtakhindi news