शेखावाटी विश्वविद्यालय में परीक्षा फीस वृद्धि के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन…

फीस वृद्धि पर प्रशासन से असहमति, उग्र आंदोलन की चेतावनी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय में परीक्षा फीस में हुई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर नारेबाजी की और धरना दिया। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन से 4 घंटे तक चर्चा की गई, लेकिन रात 8 बजे तक कोई समाधान नहीं निकला।

इकाई अध्यक्ष संदीप सेवदा ने बताया कि सेमेस्टर की परीक्षा फीस को कॉलेज प्रशासन ने दोगुना से भी अधिक बढ़ा दिया है। इसके अलावा, जिन विद्यार्थियों ने फॉर्म भर दिया है, उनसे विषय सुधार के लिए 200 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है, जो विश्वविद्यालय के अनुसार सुधार के लिए जरूरी है।

जिला संयोजक उत्तम चौधरी ने कहा कि यह केवल एक सांकेतिक धरना था, और अगर फॉर्म सुधार शुल्क में वृद्धि और परीक्षा फीस में बढ़ोतरी को कम नहीं किया गया, तो ABVP उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन के दौरान विकास गुर्जर, प्रांत मीडिया सहसंयोजक सत्येंद्र योगी, नगर सहमंत्री कृष्ण सेवदा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

hindi newsNews