सीकर जिले के लोसल में स्थित शेखावाटी स्कूल इन दिनों शिक्षा में अपनाए जा रहे नए प्रयोगों के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ है। हाल ही में शाहपुरा स्थित विनायक ग्रुप के छात्रों ने स्कूल का दौरा किया और संस्थान में हो रहे नवाचारों को नजदीक से देखा।
छात्रों को स्कूल परिसर में मौजूद आधुनिक सुविधाओं जैसे थियेटर हॉल, ई-लाइब्रेरी, किड्स ज़ोन और स्पोर्ट्स एकेडमी का अनुभव कराया गया। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक और चेयरमैन बीएल रणवा ने इन नवाचारों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल निदेशक राहुल रणवा, प्राचार्य ओमप्रकाश रणवा, छात्रावास अधीक्षक धर्मेंद्र चौधरी, एनसीसी प्रभारी खेमा राम चंदेलिया और आईटी प्रभारी रिछपाल सैनी भी मौजूद रहे। विनायक ग्रुप के निदेशक सुरेश भामू ने संस्थान का आभार प्रकट किया।