भीषण गर्मी में शेखावाटी यूनिवर्सिटी में पीने के पानी की कमी ने छात्रों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया। कई दिनों से पानी न मिलने से नाराज छात्रों ने मुख्य भवन के सामने प्रदर्शन किया। छात्र संघर्ष समिति ने कैंपस में पानी के टैंकर मंगवाए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। छात्रों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी से न केवल पढ़ाई बाधित हो रही है बल्कि स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।
छात्र नेता युवराज सिंह मंगावा ने आरोप लगाया कि पहले भी प्रशासन को पानी की कमी की जानकारी दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई समाधान नहीं किया गया। प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने अस्थायी व्यवस्था की, मगर छात्र अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। युवराज ने दोहराया कि छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन में राजेश काजला, हितेश ढाका, मुकेश तारपुरा समेत अनेक छात्र शामिल रहे।