शैक्षणिक भ्रमण: केशवानंद के विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया भ्रमण, नवीनतम तकनीकों के बारे में जाना

कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. राशिद खान केशवानन्द पूर्व छात्र बैच 2005 ने विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण करवाया

सीकर स्थित स्वामी केशवानंद फाउंडेशन एकेडमी के कृषि विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केन्द्र, आबुसर, झुन्झुनूं का शैक्षणिक भ्रमण किया. कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. राशिद खान केशवानन्द पूर्व छात्र बैच 2005 ने विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण करवाया एवं उपलब्ध संसाधनों एवं कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया जिसे विद्यार्थियों ने बहुत ही तन्मयता से सुना एवं जेहन में उतारा.

विद्यार्थियों के साथ संस्थान स्टाफ जुगल किशोर जांगिड, सुभिता चौधरी, रामनिवास जाट रहे. साथ ही संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा कृषि क्षेत्र का हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है तथा बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कृषि क्षेत्र का अतुल्य योगदान रहा है.  इस तरह के कृषि भ्रमण से विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में हो रही नवीन जानकारियां मिलती है.

संस्थान के सीईओ प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि स्वामी केशवानंद फाउंडेशन कैंपस में स्कूलिंग के साथ-साथ आईसीएआर, जेट, बीएचयू,एसएचयूएटी जैसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित व्याख्याताओं द्वारा तैयारी करवाई जाती है जिसमे प्रतिभावान ही नहीं औसत विद्यार्थी भी उच्चतम रैंक हासिल कर सके. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSwami Kesavananda Foundation Academy Sikar