श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने सोशल मीडिया अफवाहों का किया खंडन…

मंदिर में भक्तों की सुविधाओं पर मंत्रियों संग चर्चा, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने राजस्थान सरकार के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, सहकारिता मंत्री गौतम दक और कानून मंत्री जोराराम पटेल के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। इस बैठक में खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

सोशल मीडिया अफवाहों का खंडन
चौहान ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस मुलाकात को लेकर गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठक में मंदिर कमेटी के पिछले कार्यकाल से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई।

वर्तमान व्यवस्थाएं उत्कृष्ट
मंदिर कमेटी ने बताया कि खाटूश्यामजी में वर्तमान में भक्तों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं संचालित हो रही हैं। अक्टूबर 2024 में पृथ्वी सिंह चौहान को सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

भक्तों से अपील
कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

abtakNewsSikar