श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बोले जगदगुरु रामभद्राचार्य – फैसला होने तक गोविंद देवजी के दर्शन नहीं करेंगे

रामानंदियों का जयपुर में विजय का दावा, गलता पीठ पर अधिकार लेने की कही बात

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही 9 दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन जगदगुरु रामभद्राचार्य ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुद्दे पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि गोविंद देवजी मंदिर के दर्शन का मन था, पर जब तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि (मथुरा) का फैसला नहीं हो जाता, तब तक किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे। रामभद्राचार्य ने जयपुर की गलता गद्दी पर भी रामानंदियों का अधिकार होने का दावा किया। उनके इस वक्तव्य पर पूरे पंडाल में जोरदार तालियों की गूंज सुनाई दी। हिंदू संगठनों की ओर से श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की मांग लगातार की जा रही है।

abtakNewsSikar