श्रीराम मंदिर में 24 फरवरी को श्रीश्याम एकादशी भक्त मंडल द्वारा “करले श्याम से बात” द्वितीय श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंडल सदस्य तैयारियों में जुटे हैं।
शुक्रवार को गढ़ चौराहा, सुभाष चौक सहित पूरे शहर में जनसंपर्क कर नगरवासियों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम में कोलकाता के शुभम और रूपम, लक्ष्मणगढ़ के प्रेम शर्मा, भिवानी के निखिल अग्रवाल, चूरू के मेहुल शर्मा और मंच संचालक अनुज गोयल भजनों की शानदार प्रस्तुति देंगे।
फाल्गुन उत्सव के तहत इस दौरान श्याम बाबा का अलौकिक दरबार भी सजाया जाएगा, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होगी।