श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर: इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित साँझी रसोई भोजन व्यवस्था हेतु जिला कलेक्टर को दिया आर्थिक सहयोग
श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर द्वारा अन्न 'दान महादान' के तहत 151000/ राशि उपलब्ध करवाकर भोजन व्यवस्था में एक साल के लिए सहयोग राशि दी गई है.
श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर द्वारा आज इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित सायंकालीन साँझी रसोई भोजन व्यवस्था हेतु है अग्र बंधुओं के आर्थिक सहयोग से श्रीमान जिला कलेक्टर डा. अमित जी यादव को 151000/ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई सहायता राशि गिरजा शंकर जी चौकड़ीका, आनन्दी लाल जी सीहोटिया, कमल जी चौधरी, संजय जी गुप्ता, अग्रसेन पॉलीटेक्स व अग्रवाल समाज प्रन्यास द्वारा उपलब्ध कराई गई.
अग्रवाल समाज हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी रहा है. अन्न दान महादान * माना गया है इसी के तहत ये राशि उपलब्ध करवाकर भोजन व्यवस्था में एक साल के लिए सहयोग राशि दी गई है. इसके अलावा भी अग्रवाल समाज प्रन्यास द्वारा अग्र बंधुओ के सहयोग से एस के हॉस्पिटल में मरीजो के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था पिछली जून 21 से की जा रही है.
सहयोग राशि देने के लिए समाज के कांति पंसारी, अग्रवाल समाज के मंत्री अरुण फागलवा, उपाध्यक्ष अभिषेक मौर व प्रशासनिक अधिकारी राकेश लाटा भी उपस्थित रहे. जिला कलेक्टर डा. अमित जी यादव ने अग्रवाल समाज को बहुत बहुत साधुवाद दिया.