श्री करणी गोपाल गोधाम गोशाला में रविवार को गोसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। चंद्रमा दास महाराज के सानिध्य में संपन्न इस कार्यक्रम में गायों को हरा चारा, गुड़ और गाजर खिलाई गई। गोपीनाथ गोसेवा समिति के इस आयोजन में ज्योति तनवानी, सुमित्रा शर्मा, निकिता स्वामी, शैलेष जैन, अजीत जैन सहित अन्य लोग शामिल हुए।