श्री कल्याण आरोग्य सदन के ट्रस्टी को दी श्रद्धांजलि….

सीकर बजाज ग्राम सांवली स्थित श्री कल्याण आरोग्य सदन स्थित स्कूल ऑफ़ नर्सिंग परिसर में सदन के ट्रस्टी भोपाल सिंह शेखावत बगड़ी के देवलोक गमन पश्चात प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

सीकर बजाज ग्राम सांवली स्थित श्री कल्याण आरोग्य सदन स्थित स्कूल ऑफ़ नर्सिंग परिसर में सदन के ट्रस्टी भोपाल सिंह शेखावत बगड़ी के देवलोक गमन पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया सदन के मंत्री कांता प्रसाद मोर ने श्री भोपाल सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भोपाल सिंह का संपूर्ण जीवन सदन तथा जनकल्याण को समर्पित रहा उन्होंने स्वर्गीय सावरमल मोर के साथ मिलकर अनेक जन कल्याण कार्य किये प्रार्थना सभा में कांता प्रसाद मोर ने कहा कि शेखावत अंतिम समय तक सदन के साथ काम करते रहे लेकिन 19 सितंबर को भोपाल सिंह जी का स्वर्गवास हो गया इस अभूतपूर्ण झति को सदन कभी भुला नहीं पाएगा सदन के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जेपी गोयल व प्रशासनिक अधिकारी सज्जन सिंह शेखावत ने भी स्वर्गीय सिंह के जीवन व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रति उनके समर्पण और कृत्यों पर प्रकाश डाला नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल मनीष कुमार डॉक्टर के के जगाती वह समस्त स्टाफ व छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मोन रखते हुए भोपाल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

abtakNewsSikar