श्री कल्याण चिकित्सालय का डॉ. के के वर्मा ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन के संबंध में आर.एस.आर.डी.सी के अधिकारियों, प्रभारी ट्रोमा सेन्टर को ट्रोमा में रखे सामान को व्यवस्थित रूप से रखने एवं 64 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन ,स्थापित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
सीकर में श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं संबंध चिकित्सालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. के.के वर्मा ने ओपीडी, ट्रोमा सेन्टर, सेन्ट्रल लैब ऑक्सिजन प्लांट ,पार्किंग व्यवस्था एवं निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया गया.
अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन के संबंध में आर.एस.आर.डी.सी के अधिकारियों, प्रभारी ट्रोमा सेन्टर को ट्रोमा में रखे सामान को व्यवस्थित रूप से रखने एवं 64 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन ,स्थापित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जबकि स्कीन ओपीडी से दो चिकित्सक नदारद मिलने पर उनको कारण बताओं नोटिस दिया गया.उन्होंने बताया कि मेडिसन ओपीडी मे मरीजों की भीड को देखते हुए भविष्य में मरीजों की भीड नहीं रहे इसके लिए विभागाध्यक्ष एवं यूनिट हेड को आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कोविड-19 की नई लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सिजन सप्लाई की निरंतरता एवं लिकेज की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया एवं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को कोविड-19 की गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.
अधीक्षक ने बताया कि एनसीडी क्लिनिक में ब्लडप्रेशर एवं ब्लडशुगर की सही तरीके से जांच नहीं होने पर गंभीरता से लिया गया तथा भविष्य में सही तरीके से जांच करने के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को हिदायत दी. केयरटेकर को पार्क में पेड-पौधे को बचाते हुए बाईक की पार्किग व्यवस्था कर पार्किंग व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिये.