सीकर। श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में शुक्रवार 11अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले की 198 वीं जयंती मनाई गई।, जयंती पर अस्पताल में मरीजो के साथ आये परिजनो व जरूरत मंदो को नि- शुल्क गया। इस दौरान भोजन कराया समाज सेवी मांगीलाल सैनी, नर्सिंग अधीक्षक रघुराज सिंह, शिवदयाल, मनोज शर्मा, महेश वर्मा, दुर्गादत सैनी सीताराम कुमावत ने ज्योतिबा फूले के चित्र पर माल्यार्पण किया। अरविंद कुमार सैनी ने ज्योतिबा फूले की जीवनी पर विचार रखें व सभी का आभार व्यक्त किया।