सीकर में श्री कल्याण श्याम प्रेमी संघ ने रविवार को अपनी पहली खाटू पैदल यात्रा धूमधाम से निकाली। कल्याण धाम मंदिर में महंत विष्णु प्रसाद ने निशान पूजन कर यात्रा को रवाना किया। गौरव-आरती, निखिल-शालिनी, प्रदीप-नीरजा समेत कई भक्त जोड़ों ने इस यात्रा में भाग लिया और श्रद्धा भाव से निशान लेकर पैदल यात्रा की।