श्री गौड़ ब्राह्मण समाज समिति: सीकर के सहयोग से कैंसर जागरूकता वार्ता आयोजित, थोड़ी जागरूकता से इस रोग का उपचार संभव है- डॉ. मनीष चौमाल

कैंसर रोग के उपचार के लिए लगातार चिकित्सकीय सेवाओं में सुधार हो रहा है जिसकी वजह से रोग के प्रारंभिंक चरण में इसका उपचार संभव है. हर नौ में से एक व्यक्ति को यह रोग होने की संभावना रहती है. 

आज समाज में कैंसर एक विभिषिका का रूप ले रहा है, इसकी जिम्मेदार हमारी आदतें और इस रोग के प्रति अज्ञानता है. थोड़ी सी जागरूकता से समय रहते इसका पता लग जाये तो इस रोग का उपचार संभव है ये विचार शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष चौमाल ने होटल पार्क एवेन्यु में श्री गौड़ ब्राह्मण समाज समिति, सीकर के सहयोग से आयोजित जागरूकता वार्ता में व्यक्त किये.जानकारी देते हुए गिरीश प्रधान ने बताया कि डॉ. मनीष चौमाल (वरिष्ठ सलाहकार एवं एचओडी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, जयपुर) रेनोवा कैंसर सेंटर, हैदराबाद ने लोगों के सवालों एवं जिज्ञासाओं के जवाब देते हुए कहा कि आज खान पान एवं गलत आदतों की वजह से भारत में यह रोग तेजी से फैल रहा है ना केवल पुरुषों में बल्कि महिलाओं में भी इस रोग का खतरा बढ़ा है.इस रोग के उपचार के लिए लगातार चिकित्सकीय सेवाओं में सुधार हो रहा है जिसकी वजह से रोग के प्रारंभिंक चरण में इसका उपचार संभव है. हर नौ में से एक व्यक्ति को यह रोग होने की संभावना रहती है. इससे पहले जागरूकता गोष्ठी का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, गौड़ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रतनलाल शर्मा एवं डॉ. मनीष चौमाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सम्पत्ति मिश्रा ने किया.

इस दौरान कांग्रेस नेता मोहरसिंह गौड़, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा सबलपुरा, अनिल डोकवाल, गिरीश प्रधान, संजय शर्मा, अनिता शर्मा, मनीष भारद्वाज, कपिल शर्मा, मन्जू तिवाड़ी, सुरेश शर्मा, भँवरलाल जांगिड़, विष्णु तिवाड़ी, वसन्त गौड़, रूपेश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, संजय शर्मा, अटल तिवाड़ी, महावीरप्रसाद पाण्डे, हेमन्त मिश्रा, प्रदीप बुढानिया, मनीष कौशिक, बनवारीलाल ढाका, गोपाल शर्मा, प्रहलाद पारीक, दिनेश सोनी, फतेहचन्द जांगिड़, सुखसागर शर्मा, डॉ. डी. एन मिश्रा, देवकीनन्दन शर्मा, नन्दकिशोर माटोलिया, अजय शुक्ला सहित सर्वसमाज के अनेक लोग उपस्थित रहे.

churuhindi khabarhindi newshindi updatejaipurjhunjhunu updaterajasthanrajasthan newsSIKAR NEWS