श्री बजरंग लाल जांगिड़ को राज्य स्तरीय सम्मान – विद्यालय परिवार गौरवान्वित

श्री बजरंग लाल जांगिड़ को राज्य स्तरीय सम्मान – विद्यालय परिवार गौरवान्वित

श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी, आदरणीय श्री बजरंग लाल जांगिड़ को “शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारी सम्मान समारोह वर्ष 2023 एवं 2024” के अंतर्गत राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा विभाग में उनके वर्षों के समर्पण, कार्यकुशलता, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के लिए प्रदान किया गया। यह उपलब्धि उनके द्वारा विद्यालय प्रशासन में दिए गए निरंतर योगदान और उत्कृष्ट कार्यशैली का प्रतिफल है। यह गरिमामय सम्मान समारोह बीकानेर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन जी दिलावर उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री सीताराम जाट भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री बजरंग लाल जांगिड़ के अनुशासित, दक्ष और समर्पित सेवा भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा उन्हें शिक्षा विभाग के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। श्री जांगिड़ कई वर्षों से प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कर रहे हैं। उन्होंने कार्यालयीन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया है, समय पर कार्यों की निष्पत्ति, सटीक रिकॉर्ड संधारण और शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग द्वारा विद्यालय को बेहतर संचालन की दिशा में अग्रसर किया है। उनके कार्यों से विद्यालय की गुणवत्ता, कार्यसंस्कृति और अनुशासन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इस राज्य स्तरीय सम्मान से जहां श्री जांगिड़ की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है, वहीं समस्त विद्यालय परिवार भी अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विवेक जांगिड़ ने आज विद्यालय परिसर में श्री जांगिड़ का अभिनंदन किया। साथ ही समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगणों ने उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

abtakchuruchuru hindi newshindi khabarhindi newsNewsPRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolsarkari jobsSikarsikar hindi news