श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा 7वीं पद यात्रा को विनोद नायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

पदयात्रा में श्रद्धालुओं ने उत्साह से लिया भाग, श्याम मित्र मंडल करेगा जलपान सेवा

गुरुवार, 6 मार्च, नवलगढ़ रोड़ स्थित वीर हनुमान बालाजी मंदिर से 51 निशानों को समाजसेवी विनोद नायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नायक ने बताया कि निशान शंकर मार्ग से होते हुए जयपुर झुंझुनूं बाई पास रानोली, पलसाना में विश्राम करेंगे श्याम मित्र मण्डल द्वारा पद याञियों को जल पान एवं फलाहार वितरित किए जायेंगे। कल शुक्रवार को हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे को निशान चढ़ाएं जायेगें इससे पूर्व विद्ववान पंडित द्वारा निशानों कि पूजा अर्चना कि गई, इस कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम सारसर, महेश सारसर,शारदा देवी, संदीप सारसर, सुनिता देवी, गोपाल, अनिता देवी,अनिश,मंजू देवी, सुभाष सारसर,मनिष सारसर, आनंद नायक, चिंटू सारसर सहित सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने पद यात्रा में भाग लिया।

abtakhindi news