संघर्ष समिति सदस्य क्रमिक भूख हड़ताल पर, जलभराव की समस्या को लेकर 57वें दिन भी धरना जारी
सीकर के नवलगढ़ रोड़ जल निकासी को लेकर जल निकासी संघर्ष समिति सीकर के तत्वावधान में नवलगढ़ पुलिया के पास सतावनवें दिन भी धरना जारी है. साथ ही 18 दिन से नवलगढ़ रोड वासी क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे है.
नवलगढ़ रोड जलभराव की समस्या को लेकर नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष समिति सीकर के तत्वावधान में बुधवार को भी नवलगढ़ पुलिया के पास सतावनवें दिन भी धरना जारी रहा.
नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष टेनर सिंह झूरिया व उमेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को संघर्ष समिति सदस्य टेनर सिंह झूरिया के नेतृत्व में सतपाल सिंह महरिया, मुकेश भास्कर, सुभाष कुमावत और रामेश्वर पी टी आई ने गांधीवादी तरीके से क्रमिक भूख हड़ताल कर पानी निकासी कार्य शुरू करवाने की मांग की. पानी निकासी का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक अहिंसात्मक रुप से भूख हड़ताल करके धरने पर डटे रहेंगे । क्रमिक भूख हड़ताल आगे भी निरन्तर जारी रहेगी.
संघर्ष समिति मनीष शर्मा और नेमीचंद कुमावत ने कहा कि पानी निकासी कार्य शुरू नहीं करने पर क्षेत्रवासियों और व्यापारियों में नगरपरिषद के प्रति जबरदस्त रोष एवं आक्रोश है. क्षेत्रवासियों की धैर्य का बांध अब टूटता जा रहा है.
धरने में मनीराम भामू, हरिशंकर कुमावत, दीपक महला,नरेंद्र कुमार शर्मा, हरीराम मील,समाजसेवी भंवर लाल जांगिड, पार्षद विजयपाल काजला, राधेश्याम काम्या,पार्षद मदन गढ़वाल, रामनिवास गठाला,किशोर सिंह निठारवाल, बनवारी लाल धायल, महेश कुमार कुमावत,वीरेंद्र सिंह, मंगलाराम बेनीवाल,जगमाल सिंह महरिया, सुरेश कुमार सैन , उमेश शर्मा, कमला झुरिया,पतासी देवी कुमावत, रामदेवी कुमावत,भंवरी जांगिड़,
भंवरी कुमावत, गीता शर्मा, विमला देवी शर्मा, सुरेन्द्र कुड़ी,नेमीचंद कुमावत, महावीर प्रसाद सुंडा ,रिछपाल सिंह तेतरवाल, प्रहलाद शर्मा,रविंद्र महरिया, संदीप कुमार जगमाल सिंह ,अनिल कुमार, ताराचंद गढ़वाल,प्रेमसुख कुमावत, मनीराम भामू,विद्याधर ताखर, वीरेन्द्र रुलानिया, एडवोकेट सुभाष झिगर,विवेक कुमार,हरि शंकर कुमावत, मनोहर टेलर, मनोज कुमावत , बीरबल बेनीवाल, सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं मोहल्लेवासी ने भाग लेकर आक्रोश जताया.