संत रतिनाथ महाराज के निधन पर बाजार बंद का आव्हान, महाराज के सम्मान में कल नहीं खुलेंगी दुकानें

बऊ धाम आश्रम के पीठाधीश्वर संत रतिनाथ महाराज के सम्मान में 24 दिसंबर को नवलगढ़ का बाजार बंद रहेगा. नवलगढ़ व्यापार मंडल ने इसकी घोषणा की है.

बऊ धाम आश्रम के पीठाधीश्वर संत रतिनाथ महाराज के सम्मान में 24 दिसंबर को नवलगढ़ का बाजार बंद रहेगा. नवलगढ़ व्यापार मंडल ने इसकी घोषणा की है. रतिनाथ महाराज शुक्रवार सवेरे मुंबई में देवलोकगमन हो गए. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बऊधाम में होगा. 

पवन दाधीच बताया कि महाराज श्री के सम्मान में नवलगढ़ बंद का आव्हान किया है. पवन दाधीच ने सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करते हुए महाराज श्री के सम्मान मे बंद को सफल बनाने की अपील की है.

churujhunjhunuJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsNavalgarhnavalgarh jhunjhunurajasthanrajasthan newsSaint Ratinath Maharajsiakr