राजस्थान में शेखावाटी के भजन सम्राट और संत रतिनाथ महाराज को आज लक्ष्मणगढ़ के बऊ धाम में समाधि दी गई. इससे पहले हजारों सेवकों ने आज संत रतिनाथ महाराज के अंतिम दर्शन किए. देर रात संत की पार्थिव देह को बऊ धाम लाया गया था. जिसके बाद से ही सेवक उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बऊ धाम में जुटना शुरू हो चुके थे. संत रतिनाथ महाराज का निधन 80 साल की उम्र में शुकवार को मुंबई में हुआ. संत रतिनाथ महाराज के अंतिम दर्शन के लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा समेत प्रदेश के कई जनप्रतिनिधि बऊ धाम पहुंचे. संत रतिनाथ महाराज के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शेखावाटी के जनपद को लंबे अरसे तक संत रतिनाथ महाराज का सानिध्य मिला. जब भी वह मेरे क्षेत्र में आते तो मैं खुद भी उनसे मिलने के लिए खुद को रोक नही पाता था. संत रतिनाथ महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक प्रकट किया.