संयुक्त किसान मोर्चा ने शुरु किया अनिश्चितकालीन धरना

सीकर के फतेहपुर तहसील के किसानों की वित्त वर्ष 2021 में अतिवृष्टि के कारण 53 प्रतिशत खराब होने पर फसल के आदान अनुदान की राशि की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना शुरु किया गया.

जिले के फतेहपुर में संयुक्त किसान मोर्चा ने आदान अनुदान के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया. कृषि आदान अनुदान की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने उपखण्ड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है, व किसानों को कृषि आदान अनुदान देने की मांग की है.

संयुक्त किसाना मोर्चा की ओर से फतेहपुर तहसील के किसानों की वित्त वर्ष 2021 में अतिवृष्टि के कारण 53 प्रतिशत खराब होने पर फसल के आदान अनुदान की राशि की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना शुरु किया गया.

इस मौके पर बृजेन्द्र सिंह खीचड, संदीप नेहरा, अर्जुनलाल जागिड, त्रिलोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

किसान मोर्चा के रामप्रसाद जागिड़ ने बताया कि फतेहपुर तहसील के 35,212 किसानों के 13 करोड़ के आदान अनुदान की राशि राज्य सरकार की ओर से एक माह में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था. उसके बाद भी आज तक उक्त राशि का भुगतान किसानों के खाते में नहीं आने को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया है.

hindi newsletest newsrajasthn hindi newsrajsthan newsSikarsikar hindi newsSIKAR NEWSsikar updateunited kisan morcha