संस्कृत शिक्षा विभाग की परीक्षा, पहले दिन उपस्थिति दर रही कम…

दूसरे दिन जीके और साइंस विषयों के लिए 40 परीक्षा केंद्रों पर होंगे एग्जाम

शनिवार को संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन 7896 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 4320 ने परीक्षा दी। प्रथम पारी में 17 केंद्रों पर 51.97% उपस्थिति रही, जबकि द्वितीय पारी में 13 केंद्रों पर यह बढ़कर 58.08% तक पहुंची।

रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन 40 केंद्रों पर जीके और 10 केंद्रों पर साइंस की परीक्षा होगी। जीके के लिए 13278 अभ्यर्थी सुबह 9:30 से 11:30 तक परीक्षा देंगे, जबकि साइंस के लिए 2819 अभ्यर्थी दोपहर 2:30 से 5 बजे तक परीक्षा में शामिल होंगे।

abtakSikar