सक्षम ने सत्संग बालिका महाविद्यालय में मनाया नेत्रदान एवं सुरक्षा पखवाड़ा

आज श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में नेत्रदान और नेत्र सुरक्षा के बारे में जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया।

सीकर। समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम ) द्वारा आज श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में नेत्रदान और नेत्र सुरक्षा के बारे में जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया।
सक्षम द्वारा प्रतिवर्ष देशभर में सभी जिला इकाइयों द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान एवं नेत्र सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाता है। सीकर जिला इकाई अध्यक्ष राधा किशन चोबदार ने बताया कि आज श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में छात्राओं को जीते जी रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान की आवश्यकता, तरीके तथा महत्व की विस्तार से जानकारी देकर अनेक भ्रांतियों का निवारण किया गया। साथ ही नेत्रदान के लिए नेत्र सही सलामत बने रहें इसके लिए इनकी भली भांति सुरक्षा हेतु सतत रूप से उपाय करते रहने हेतु भी जागरूक किया गया। जागरूकता बढ़ाने के लिए नेत्रदान एवं सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने वाले पत्रक भी वितरित किए गए। प्रारंभ में प्रांतीय संरक्षक रतन लाल शर्मा द्वारा सक्षम संस्था का परिचय दिया गया तथा महाविद्यालय प्राचार्य राम कृष्ण शर्मा का सक्षम का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। इस जागरूकता शिविर में सक्षम के जिला कोषाध्यक्ष सुखसागर शर्मा ,उपाध्यक्ष उमेश माथुर भी उपस्थित रहे। सचिव राजकुमार पारीक ने महाविद्यालय प्रशासन और छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

shekhawatishekhawati newsShekhawati News UpdateSikarSIKAR NEWSsikar news update