सड़क सुरक्षा को लेकर चूरू एसडीएम ने की बैठक…

अधिकारियों को दिए जागरूकता और प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश

चूरू एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रवर्तन कार्यवाही करने पर जोर दिया।

एसडीएम ने शिक्षा, यातायात, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैनर, होर्डिंग, सोशल मीडिया प्रचार, नुक्कड़ नाटक, क्विज, सड़क सुरक्षा मेले और रैली जैसी गतिविधियां आयोजित करने पर भी बल दिया।

बैठक में तहसीलदार अशोक गोरा, सीबीईओ ओमदत्त सारण, डीटीओ नरेश कुमार, बीडीओ महेंद्र कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज जयप्रकाश सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

abtakhindi news