सनशाइन फेसेस ने पितृ पक्ष में गरीबों को कराया भोजन, 100 से अधिक लोगों को वितरित किए भोजन पैकेट…..

हाथी टीबा बगीची स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को पूड़ी-सब्जी और मिठाई के पैकेट वितरित, उमा जी सैनी का रहा विशेष सहयोग

पितृ पक्ष में दान का विशेष महत्व है, कहते हैं कि पितृ पक्ष में जरूरतमंद और गरीबों को भोजन कराने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
श्राद्ध के दिनों में असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना पुण्य भरा कार्य होता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था सनशाइन फेसेस की तरफ से हाथी टीबा बगीची स्थित नट कच्ची बस्ती में खाने के पैकेट बांटे गए। खाने के पैकेट में पूड़ी, सब्जी और मिठाई का वितरण किया गया। कच्ची बस्ती के 100 से अधिक लोगो को ये भोजन का पैकेट बांटा गया।

पूरे कार्यक्रम में उमा जी सैनी का पूर्ण सहयोग रहा। सनशाइन फेसेस की तरफ से ललिता जांगिड़, गरिमा सक्सेना, खुशबू माथुर, पूनम सोनी शर्मा, नीतू राठौड़, मधु शर्मा, शर्मिला शर्मा, एडवोकेट चांदनी जैन, ममता केजरीवाल, प्रियंका अग्रवाल, गायत्री केजरीवाल, बबिता जी और अनुराग सक्सेना मौजूद रहे।

abtakNewsSikar