समस्याग्रस्त ग्रामों एवं शहरों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक, विभागीय अधिकारी अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं-अतिरिक्त मुख्य सचिव अग्रवाल

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को जलापूर्ति में अधिक अन्तराल वाले ग्रामों एवं शहरों के लिए योजना तैयार कर नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान  सुबोध अग्रवाल ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट, सीकर के सभागार में जिला सीकर एवं झुन्झुनू के विभागीय अधिकारियों के साथ जिलों में पेयजल व्यवस्था की स्थिति तथा पेयजल से समस्याग्रस्त ग्रामों एवं शहरों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली.बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को जलापूर्ति में अधिक अन्तराल वाले ग्रामों एवं शहरों के लिए योजना तैयार कर नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही अति मुख्य सचिव ने दोनों जिलों में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल पेयजल परियोजना की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए योजना की स्वीकृति के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये.अतिरिक्त मुख्य सचिव अग्रवाल ने  निर्देश दिए की विभाग के अधिकारी जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट्स के ठेकेदारों से लगातार विभागीय संपर्क रखते हुए सुनिश्चित करे कि विभाग के कार्य समय पर पूर्ण हो तथा जायका परियोजना से जुडी  स्वीकृतियां तथा पेंडिंग चल रहे कार्यों  को समय पर पूर्ण करावे तथा विभाग की अगली बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आए.

बैठक के आरम्भ में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीकर  रतनलाल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय का स्वागत करते हुए जिले में पेयजल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण मुद्दे एवं जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने में आ रही रुकावटों से अवगत करवाया.

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, जयपुर क्षेत्र प्रथम, जयपुर, अति. मुख्य अभियन्ता परियोजना क्षेत्र चुरू दीपक बंसल, दिनेश कुमार शर्मा, भू जल वैज्ञानिक, अधीक्षण अभियन्ता सीकर चुन्नीलाल भास्कर, रामकुमार चाहिल अधीक्षाषी अभियंता एवं झुन्झुनूं सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. 

Additional Chief Secretary Public Health Engineering Department Rajasthan Subodh AgarwalAdditional Chief Secretary Subodh AgarwalDistrict Collector Dr. Amit Yadav SikarDistrict Collector sikarhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS