शेखावाटी अंचल में समाजसेवा, शिक्षा व प्रशासनिक क्षेत्र में सराहनीय, अनुकरणीय व अतुलनीय योगदान के लिए सुजानगढ़ हाल जयपुर निवासी हिमाचल प्रदेश प्रवासी समाजसेवी भामाशाह उधोगपति रामलाल कच्छावा, श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षाविद डॉ एन एस नाथावत, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी भोलाराम टांक, प्रशासनिक अधिकारी सांवरमल वर्मा को समाजसेवी आनंद कुमार बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में रविवार को आयोजित समारोह में शेखावाटी स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड 2025 से नवाजा गया। संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह में सम्मानित विभूतियों को मोतियों की माला पहनाकर,शाल ओढ़ाकर,प्रतिक चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट कर 2025 का शेखावाटी स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड प्रदान किया गया।
शील जति आश्रम भोजासर बडा के पीठाधीश्वर महंत शिवराज जति महाराज के सानिध्य ,उधोगपति भामाशाह समाजसेवी झुंझुनूं हाल हैदराबाद निवासी इन्द्रपाल धुपिया की अध्यक्षता व सीकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश जोशी,भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीकुमार लखोटिया, सरकारी जिला अस्पताल लक्षमनगढ के पीएमओ डॉ अटल भास्कर, डॉ राजीव ढाका, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष पुरणमल राकसिया, रामावतार सिंगोदिया, विनोद गौड़, अनिल बागड़ी,घीसाराम गौड़, समाजसेवी रामनारायण चौहान, भागचंद सैनी, कुडाराम धाभाई समारोह में विशिष्ट अतिथि थे। ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी, प्रेमप्रकाश बागड़ी, राजकुमार कम्मा, सुनील बबेरवाल, उज्जवल बागड़ी,हर्ष बागड़ी, मोहित बागड़ी, रितिक कम्मा, श्रीमती शीला बागड़ी, श्रीमती बबीता बागड़ी, श्रीमती आशा कम्मा ने मंचस्थ अतिथियों को पुष्प गुच्छ,माला व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार सैनी, सहायक लेखाधिकारी प्रथम झाबरमल सिंगोदिया, व्याख्याता जयप्रकाश सिंगोदिया, बाबूलाल सैनी ने किया। ट्रस्ट के सचिव पत्रकार बाबूलाल सैनी ने ट्रस्ट की ओर से शिक्षा, चिकित्सा, सेवा व परोपकार के लिए किए गए कार्यों की जानकारी, प्रतिवेदन,अतिथियों का परिचय व स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जबकि संचालन महेंद्र चुनवाल ने किया तथा छात्रावास समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने आभार जताया।इस अवसर पर महाराज श्री अपने संबोधन में कहा कि सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा ने कहा कि शिक्षा से विकास संभव है। समारोह को डॉ.नाथावत, डॉ.भास्कर, कच्छावा, वर्मा, टांक, चौहान, महावीर प्रसाद गौड़ श्रीडूंगरगढ़, पूनमचंद जयपुर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सरकारी सेवा जितेंद्र किरोडीवाल बैंक ऑफ इंडिया में पीओ, अंजली सिंगोदिया कनिष्ठ लेखाकार, रतनलाल सिंगोदिया सूचना सहायक, कौशलराज टांक क्लर्क बैंक ऑफ इंडिया, खुशबू बबेरवाल क्लर्क बैंक ऑफ इंडिया, पंकज गौड़ क्लर्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्वाति सैनी को मोतियों की माला प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह भेंट कर मंचस्थ अतिथियों ने सम्मानित किया।
समाजसेवी स्व.बागडी की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बैंक मैनेजर , व्यापारियों व युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया। शिविर में 218 युनिट रक्त का संग्रहण हुआ। शिविर का उद्घाटन श्रीकुमार लखोटिया ने किया जबकि पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री रघुनाथ अस्पताल के चिकित्सकों की टीम की ओर से महाप्रबंधक रघुवीर पारीक के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी। इस अवसर पर फिजिशियन,नेत्र रोग, नाक, कान, गला,दंत रोग विशेषज्ञ व फिजियोथैरेपिस्ट ने अपनी सेवाएं दी शिविर में बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। इससे पूर्व छात्रावास प्रांगण में स्व.बागडी को मंचस्थ अतिथियों व उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह में गजेन्द्र सौलंकी जोधपुर, पूनमचंद कच्छावा जयपुर, मुकेश सैनी उपाध्यक्ष सरना डूंगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जयपुर, एडवोकेट सुनील सैनी जयपुर, मंतुराम तंवर चूरू, श्रवण खडोलिया रामगढ़ शेखावाटी,समाजसेवी गिरधारी लाल राकसिया, गोविंद राकसिया, नरेश मिटावा, दीनदयाल चुनवाल, कैलाश बोदलासी, महावीर चुनवाल,नथमल चुनवाल,मनीष चुनवाल, बलदेव चुनवाल सहायक पुलिस निरीक्षक सुनीता सैनी, पूर्व पार्षद राकेश गौड़, सत्यनारायण भभैवा, कन्हैयालाल गौड़, कैलाश टांक, राकेश टांक, लालचंद टांक, मुकेश टांक, जगदीश भभैवा, विनोद सांखला, महेंद्र सांखला, सुरेंद्र सांखला सेठों की कोठी, श्रीराम भभैवा, महावीर जाजम,सीए राकेश कटारिया, सहायक लेखाधिकारी प्रथम ताराचंद सेठों की कोठी,दीपक कटारिया, कैलाश जाजम, नटवरलाल सनवाली, अमित सनवाली, श्याम सनवाली, भंवरलाल सेठों की कोठी , मनोज धाभाईयों की कोठी मख्खन भाटी ढोलास, बजरंग सिंगोदडा, दीनदयाल नेछवा, कैलाश बोदलासी, बैंक मैनेजर अनिल राकसिया, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, रामस्वरूप पीटीआई, महेंद्र पीटीआई, संजय सतरावला, गोविंद प्रसाद गौड़, विकास गौड़ जितेंद्र टांक, सुनील टांक,बुद्ध प्रकाश अलखपुरा, विकास सिंगोदिया, रतनलाल पापटाण,बंटी सिंगोदिया, सुरेश बबेरवाल,श्रवण सिंगोदिया,जुगल किशोर राकसिया, रामप्रसाद राकसिया, डॉ मुकेश कटारिया, मुकेश टांक,मनोज सुईवाल, अनिल राकसिया,सुशील चुनवाल, राजेश राजू गौड़, मुकेश कुमावत, व्यवसायी अनुज डागा, सुभाष अग्रवाल,कमल तोदी, संदीप बजाज अनिल सोमानी, संजय कुमार जोशी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा, अरविंद शर्मा,शशांक जोशी, रामप्रसाद धायल बनाई, श्रवण मानासी, पालडीवाल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य राकेश मालविय डॉ आयुष गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी पवन चेजारा,महेश वेदी, डा अम्बेडकर विचार समिति के जिलाध्यक्ष अर्जुन लाल वर्मा जसरासर, तहसील अध्यक्ष भागीरथ मल फदनपुरा,हरलाल सिंह महरिया दंतुजला, गणेश चौहान, श्रीचंद रोहलण,सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मानासी, शिक्षक नेता रामावतार फगेडिया, प्रेमसिंह डोटासरा, महेश गढ़वाल, कैप्टन गिरधारी सिंह धाभाईयों की ढाणी, कैप्टन शिवलाल ख्यालिया नरोदडा, हवलदार जोगेन्द्र सिंह डोटासरा रिणू, हवलदार दान सिंह, प्राचार्य अशोक राव , योगेश वर्मा भँवरलाल साँखला सेठों की कोठी,जितेन्द्र टाक, संजय सतरावला, अनिल टाक, मनोज शर्मा,रामनारायण साँखला, महेन्द्र साँखला,कमलेश साँखला,भवानी सिंह खेड़ी, भागीरथ गौड़,सुरेश बबेरवाल, बाबूलाल सिंगोदिया, नितिन टाक, सुशील रेटा,मनोज राकसिया सहित बड़ी तादाद में प्रबुद्ध जन मौजूद थे।