सम्मान: मुकेश सैनी हुए राज्य स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान से सम्मानित

Mahatma Jyotiba Phule Samman 2023:महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर राजस्थान द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर 11 अप्रैल 2023 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य जयंती समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान-2023 से राज्य स्तरीय पर सम्मानित किया गया.

Rajasthan / sikar: सामाजिक क्रांति के अग्रदूत व महिला शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर मंगलवार 11 अप्रैल को जयपुर के विद्याधरनगर मे महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समारोह में रक्तवीर मुकेश सैनी हर्ष को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक, नेहरू युवा संस्थान सचिव एवम् रक्त मोटिवेटर बी एल मील ने बताया कि विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष के मुकेश कुमार सैनी जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. यह स्वयं अब तक 36 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा गत 10 वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन, जरूरतमंद रोगी को जरूरत के समय लाइव डोनर और रक्त उपलब्ध करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई है. कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेशन एवं कोरोना पीड़ित लोगों के लिए ऑक्सीजन और अन्य सहयोग प्रदान करने में इन्होंने विशेष भूमिका निभाई थी.

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

गौरतलब है कि इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्थान के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र एवं आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने की। जबकि मुख्य अतिथि उतरप्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी थे. समारोह के मुख्य वक्ता राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री व रिको के निदेशक सुनिल परिहार थे.

सैनी का राज्य स्तरीय सम्मान में चयन होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, भाजपा नेता एड. रतन लाल सैनी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ब्लड बैंक के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ महावीर सैनी, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ कैलाश चंद्र जाट, टेक्निकल सुपरवाइजर एवं रक्त मोटिवेटर सत्येंद्र कुड़ी, मित्तल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुरेंद्र सिंह, विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष के शंकर सैनी, सैनी जागृति संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया, मनीष हर्ष, रक्त मोटीवेटर राकेश पंवार, मील मोटर्स सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष मील,

नियमित रक्तदाता पंकज कसवां लक्ष्मणगढ़, महेंद्र काजला, सनी शिवसिंहपुरा, भीम सेना संस्थापक अनिल तिरदिया, डी ए एस एफ आई के अशोक वर्मा, जितेंद्र देवठिया, मुकेश सिंघल, पार्षद सुरेश सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा गोविंद सुईवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सैनी, नरेश सैनी स्मृति प्रन्यास के मुकेश सैनी, अनिल कस्वाँ, सुनील सैनी घोराणा, रामलखन सैनी कांवट , रक्तदाता महेंद्र डूडी, रामनिवास भामू, ताराचंद सेवदा, अंशु पंवार, संजय तिवारी, श्रीराम जाखड़,तोफिक बहलीम, दिलीप सबलपुरा, राहुल सैनी, सुनील सैनी, प्रमोद सैनी ,दीपक जमालपुरिया, उमेश सैनी, पूर्व सरपंच घीसा लाल सैनी सहित सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध जनों ने बधाई प्रदान की. 

hindi khabarhindi newshindi updatejaipurMahatma Jyotiba Phule National InstituteMahatma Jyotiba Phule Samman 2023rajasthanrajasthan khabarSikarSudhir Maharia Memorial Institute