सम्मान: राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित हुए मुकेश सोनी

सीकर के मीडिया प्रभारी एवं सोशल एक्टिविस्ट मुकेश सोनी को नव्या फाउण्डेशन ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर ‘‘राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023’’ से सम्मानित किया.

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जिला सीकर के मीडिया प्रभारी एवं सोशल एक्टिविस्ट मुकेश सोनी को आसनसोल (पश्चिमी बंगाल) की सामाजिक सेवा को समर्पित संस्था नव्या फाउण्डेशन ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर ‘‘राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023’’ से सम्मानित किया है.

नेशनल कॉर्डिनेटर बबीता दास ने जानकारी देते हुए बताया कि नव्या फाउण्डेशन द्वारा यह सम्मान पूरे भारत देश में शिक्षा, साहित्य, खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति इत्यादि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है. मुकेश सोनी द्वारा विगत कई वर्षाें से शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में रक्तदान एवं पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण जैसे उल्लेखनीय कार्य करने पर नव्या फाण्डेशन के साइंटिफिक एडवाइजर निरंजन गुप्ता, अध्यक्ष योगेश चन्द्र, आई टी एडवाइजर गणेश राम ने यह सम्मान प्रदान किया है.मुकेश सोनी ने इस सम्मान के लिए नव्या फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए जब भी हमें अवसर मिले अवश्य करना चाहिए क्योंकि स्वयं के लिए तो सभी कार्य करते हैं लेकिन वास्तविक कार्य वही है जो हम समाज के लिए करते हैं, यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि समाज ने हमें क्या दिया है बल्कि सदैव यह सोच रखनी चाहिए कि हमने समाज को क्या दिया है. 

hindi khabarhindi newshindi updateInternational Human Rights CommissionNational Teacher Ratna AwardNavya Foundationrajasthanrajasthan khabarshekhawati ab takshekhawati newsSIKAR NEWS