सम्मान समारोह आयोजित: एकेडमिक परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित

स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर की ब्रांच जोवियल जूनियर प्री स्कूल में एकेडमिक परीक्षाओं में उच्च रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया.

सीकर के एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर की ब्रांच जोवियल जूनियर प्री स्कूल में एकेडमिक परीक्षाओं में उच्च रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, एकेडमिक इंचार्ज लतिका ढाका ने सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल पहनाकर सम्मानित किया.

जिसमें कक्षा 8 के मोहित शर्मा, माही शर्मा, प्राजंली, कल्पना शर्मा ने गोल्ड मैडल, कक्षा 7 के समीक्षा व अवंतिका ने गोल्ड मैडल, कक्षा 6 के रामरतन, सेजल चल्का, अंजली मीणा ने गोल्ड मैडल, कक्षा 5 के हनी महरिया ने गोल्ड मैडल, कक्षा 4 की याशिका ने गोल्ड मैडल, कक्षा 3 के अभिषेक सिंह ने गोल्ड मैडल, कक्षा 2 के प्रियांशु ढाका ने गोल्ड मैडल, कक्षा 1 की भव्या थालौड ने गोल्ड मैडल, कक्षा यूकेजी के अभिषेक ने गोल्ड मैडल, कक्षा एलकेजी की अलशिफा, खुशी बाकोलिया, प्रियंका, मिष्ठी, दक्षिता, वंशिका ने गोल्ड मैडल, नर्सरी कक्षा के कार्तिक जांगिड, कनक, तनिशा चौधरी, आलिया ने गोल्ड मैडल हासिल किया.

संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि परिश्रम करने वाले विद्यार्थी ही जीवन में सफलता को हासिल कर सकते है चाहे वह शिक्षा हो या खेल. शिक्षा के साथ साथ खेल भी विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है. जिससे विद्यार्थी का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है. इस अवसर पर प्रबंधन सदस्यो सहित सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanSikarSwami Kesavanand Convent School Bhadadar Sikar