सम्मान समारोह आयोजित: एयरफोर्स में चयनित 172 विद्यार्थियों का प्रिंस डिफेन्स एकेडमी में सम्मान
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी में हाल ही में इण्डियन एयरफोर्स फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित 172 विद्यार्थियों हेतु विशेष सम्मान समारोह रखा गया है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि एयरफोर्स फाइनल मेरिट लिस्ट नवम्बर-2022 में प्रिंस डिफेन्स एकेडमी से रिकॉर्ड 172 चयन हुये हैं. जिनमें एक्स ग्रुप में 141 एवं वाई ग्रुप में 31 चयन शामिल हैं. सभी चयनित विद्यार्थी दिसम्बर माह के अंत में एयरफोर्स ट्रेनिंग सेन्टर्स पर उपस्थिति दर्ज करवायेंगे. कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अपने विचार भी साझा किये. गायिका नंदिनी त्यागी द्वारा अनेक प्रस्तुतियाँ दी गयी.
प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बी.बी. जानू, कैप्टन रामकरण चौधरी, कैप्टन जे.आर. चौधरी, एकेडमिक हैड राघवेन्द्र सिंह राजावत, छात्रावास प्रबंधक रामस्वरूप शर्मा, सोमेन्द्र यादव ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं फिजिकल ट्रेनर्स को बधाईयाँ दी.