सम्मान समारोह आयोजित: पीसीपी एवं प्रिंस ने दौसा एवं करौली के 525 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाले दौसा एवं करौली जिलों की 525 प्रतिभाओं को सम्मानित किया. समारोह का आयोजन दौसा शहर में हुआ.

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने दौसा एवं करौली जिलों के 525 प्रतिभाओं को दौसा शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया.

कार्यक्रम में आरएएस अधिकारी एवं कॉन्फेड निदेशक डा. सुरेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुभाष बिलोनिया, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा, प्रधान प्रहलाद नारायण मीणा, एडवोकेट नवरतन बंसल, पूर्व प्रधान हेमराज अवाना, पी डी मीणा सरपंच बतौर अतिथि शरीक हुए.प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार 5100, 3100, 2100, 1100 एवं 500 रू. के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुभाष बिलोनिया ने कहा कि दौसा एवं करौली क्षेत्र की प्रतिभाएँ शिक्षा के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ रही है. आरएएस अधिकारी डा. सुरेश मीणा ने कहा कि विद्यार्थियों की बड़ी सफलता के लिए बेहतरीन शिक्षण के साथ-साथ अनुशासित माहौल की भी आवश्यकता रहती है.

कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड, प्रिंस डिफेंस एकेडमी के एकेडमिक हैड राघवेन्द्र सिंह राजावत एवं करण सिंह गुर्जर ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं कॅरियर मार्गदर्शन दिया. 

DausaDausa Newshindi khabarhindi newsKarauliKarauli NewsPCP princepcp schoolPCP sikarPRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS