सम्मान समारोह: आरटीयू का 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यपाल ने भारतीय इंजीनियरिंग के केशव को किया सम्मानित

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कुलराज मिश्र के द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर 3 तक रैंक हासिल रकने पर सम्मान किया गया.

भारतीय शिक्षा संकुल स्थित भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज के होनहार छात्र केशव काबरा को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित 12वें दीक्षांत समारोह में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र के द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर 3 तक रैंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.

साथ ही छात्रा साक्षी गुप्ता के द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर 7 जी रैंक प्राप्त करने पर मेडल व उपाधि देकर सम्मानित किया गया. भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुकुट में इन सितारों के जुड़ने से शेखावाटी को गौरवान्वित होने का गौरव प्राप्त हुआ.

इस ऐतिहासिक परिणाम पर भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जश्न का माहौल रहा तथा कॉलेज परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में संस्थान के चैयरमेन हरिराम रणवां, राजकीय कला महाविद्यालय के ऐसोसिएट प्रो. डॉ. रमेश पूनियां ने शॉल, साफा व उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान संस्था के वाइस चैयरमेन शीशराम रणवां, जटाशंकर पूनिया, सुशील शर्मा, डॉ महेंद्र खीचड़ , राजेंद्र ढाका, व डॉ नितेश दीक्षित उपस्थित रहे. 

convocation ceremonyGovernor Kalraj MishraGovernor of Rajasthanhindi khabarrajasthan newsRajasthan Technical UniversityRTUSIKAR NEWS