सम्मान समारोह: प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाले प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने जोधपुर, बाड़मेर एवं जैसलमेर की कक्षा 5वीं से 12वीं तक 517 प्रतिभाओं को सम्मानित किया.

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने जोधपुर, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों की 517 प्रतिभाओं को जोधपुर शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया. कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी जोधपुर हरफूल सिंह, एम्स जोधपुर के प्लास्टिक सर्जरी एसोसिएट प्रोफेसर डा. पी सी काला, एम्स जोधपुर के मेडिसिन एसोसिएट प्रोफेसर डा. सत्येन्द्र खीचड़, प्लास्टिक सर्जरी एसोसिएट प्रोफेसर डा. रजनीश गालवा, लक्ष्मी हॉस्पिटल के निदेशक डा. राजेश नैण, डा. बाबुलाल शेरावत एवं यूको बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश बेनीवाल बतौर अतिथि शरीक हुए.

प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार 5100, 3100, 2100, 1100 एवं 500 रू. के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी हरफूल सिंह ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से आह्वान किया कि विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा का स्तर सदैव ऊँचा रहना चाहिए क्योंकि बेहतर शिक्षा के माध्यम से ही एक सामान्य विद्यार्थी भी आसमान की ऊँचाइयों को छू सकता है. कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड, वरिष्ठ प्रबंधक जे पी शर्मा  एवं प्रिंस डिफेंस एकेडमी के एकेडमिक हैड राघवेंद्र सिंह राजावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं कॅरियर मार्गदर्शन दिया. 

hindi khabarhindi newslocal newsPCP sikarprincePRINCE EDUHUBPrince OlympiadPrince Olympiad-2022rajasthanrajasthan newsshekhawatiSIKAR NEWS