सम्मान समारोह: प्रिंस स्कूल में 12वीं साइंस व कॉमर्स के टॉपर्स का हुआ सम्मान 

Sikar News : सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के कक्षा 12वीं साइंस व कॉमर्स रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में स्कूल कैम्पस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं साइंस व कॉमर्स रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों के सम्मान में स्कूल कैम्पस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. गौरतलब है कि साइंस रिजल्ट में प्रिंस स्कूल के अमित सारस्वत ने 97.80 प्रतिशत, शिवानी ने 97.60 प्रतिशत, दिनेश सारण ने 97.60 प्रतिशत, प्रिंसी मंत्री ने 97.20 प्रतिशत, रश्मि सिंह बारहठ ने 97.20 प्रतिशत, सूरज शर्मा ने 97.20 प्रतिशत, हंसराज सैनी ने 97.00 प्रतिशत, दिनेश ने 97.00 प्रतिशत, खुशवंत पूरी ने 96.80 प्रतिशत एवं स्वीटी खेतान ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. साइंस में प्रिंस के 35 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 212 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं.

इसी प्रकार 12वीं काॅमर्स में प्रिंस के वैभव जोशी ने 96.60 प्रतिशत, अंजली कुमावत ने 91.60 प्रतिशत, हितेश धाभाई ने 91.60 प्रतिशत, पूनित बोहरा ने 91.60 प्रतिशत, मयंक शर्मा ने 91.40 प्रतिशत एवं आर्या गौड़ ने 90.80 प्रतिशत हासिल किये हैं. काॅमर्स में प्रिंस के 21 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक एवं 32 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं.

सम्मान समारोह में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल सहित शिक्षकों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया. इस अवसर पर चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस स्कूल विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के साथ ही कॉम्पिटिशन पैटर्न पर विशेष तैयारी करवा रहा है. इसलिए विद्यार्थी बोर्ड एवं कॉम्पिटिशन दोनों में एक साथ सफलता हासिल कर रहे हैं. 

hindi khabarhindi newsPRINCE EDUHUBprince schoolrajasthanRBSE Board Exam ResultRBSE result 2023Sikar