सम्मान समारोह: भारतीय में आयोजित समारोह में 1895 प्रतिभाओं का किया सम्मान

भारतीय पब्लिक के प्रांगण में बी-सेट -2023 की 1895 प्रतिभाओ को शानदार कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कक्षा 3 से 11वीं तक के प्रत्येक कक्षा में प्रथम दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

स्थानीय भारतीय शिक्षा संकुल में भारतीय पब्लिक के प्रांगण में बी-सेट -2023 की 1895 प्रतिभाओ को शानदार कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के वाइस चैयरमेन डॉ.शीशराम रणवां, को विशिष्ट अतिथि आर्य कोचिंग के डायरेक्टर निर्मल आर्य, रिटायर्ड प्राचार्य रतन मिश्रा थे.

रंगारंग कार्यक्रम में कक्षा 3 से 11वीं तक के प्रत्येक कक्षा में प्रथम दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 3100, 2100, 1100 एवं 500 रूपये के नकद पुरस्कार तथा मेडल, अम्ब्रेला, प्रमाण पत्र, की-रिंग, पैन एवं बुकलेट देकर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रीटा शर्मा ने आगन्तुक अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा जीवन के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को अपनाने पर बल दिया. डॉ.शीशराम रणवां ने आधुनिकता की दौड़ से परे संस्कार युक्त शिक्षा देने पर जोर दिया तथा बालिका शिक्षा को बढाने पर विशेष जोर दिया. कार्यक्रम में जटाशंकर पूनियां, राजेन्द्र ढाका, महिपाल पचार, डॉ.महेन्द्र खीचड़, दीनदयाल नागा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सुशील शर्मा ने किया. 

Bharatiya Shiksha School Sikarhindi khabarhindi newslocal newsrajasthanshekhawati hindi newsshekhawati newsSikar