सम्मान समारोह: विद्याश्रम विक्टरी कॉर्निवल 2023 में प्रतिभाओं का किया सम्मान

बोर्ड परीक्षा 2022 के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कर्ट परीक्षा परिणाम, इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ताओं के 215 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ.

स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा 2022 के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कर्ट परीक्षा परिणाम, इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ताओं के 215 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. विद्याश्रम के विक्टरी कॉर्निवल, 2023 में मुख्य अतिथि अतिरिक्त ड्रिस्ट्रीक्ट जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मराज मीणा ने विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षा को लक्ष्य बनाकर अध्ययन करें, सामाजिक सरोकार एवं विधिक जागरूकता में योगदान देने के लिए भी अपील की.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने युवा प्रतिभाओं एवं उनके  अभिभावकों को केरियर, संस्कारवान शिक्षा एवं संस्कार पर महत्व देने के लिएकहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सीकर जय कौशिक ने प्रेरक प्रसंग एवं कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता ’मेहनत के बल पर पत्थर पानी बन जाता है‘ की व्याख्या करते हुए 90 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को भविष्य की उड़ान के लिए प्रेरित किया.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा थे. अतिथिगणों का स्वागत अभिनंदन विद्याश्रम गु्रप ऑफ इस्टीट्यूशन के चैयरमैन ताराचंद जालान, गु्रप निदेशक मंजू लाटा ने किया. विक्टरी कॉर्निवल में कुल 215 युवा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, विद्यालय के पुरातन छात्र हिमांशु शर्मा आईपीएल में चयनित होने, बांसुरी वादक वैभव माथुर, श्रेष्ठ स्काउट रोनित जोगानी को सामाजिक सरोकार के कार्या के लिए सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के ट्रस्टी महावीर प्रसाद शर्मा, प्रबंधक गोपाल कृष्ण पाण्डे, सीईओ अनुराधा शर्मा, प्रबंधक निदेशक प्रियन आर लाटा, प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा, प्रशासनिक विशाल पारीक, दीपंकर शर्मा, विद्यालय स्टाफ उत्तम अग्रवाल, साहिस्ता खांन, मुकेश जैन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विजय माथुर एवं विशाल पारीक ने संयुक्त रूप से किया.

hindi updaterajasthanrajasthan newssikar khabarSIKAR NEWS