सरदारशहर के कल्याणपुर फांटा स्थित शराब ठेके पर रात 8 बजे के बाद अवैध बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। राकेश चौधरी के नेतृत्व में हुए धरने में बड़ी संख्या में लोग जुटे। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर नियम विरुद्ध बिक्री पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शराब के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। अगर अवैध बिक्री नहीं रुकी, तो वे आबकारी आयुक्त का पुतला जलाने का आंदोलन करेंगे।