सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस के अनिल शर्मा की भारी मतों से जीत, बीजेपी के पींचा को हराया 26 हजार वोटों से
अनिल शर्मा को कुल 91 हजार 357 वोट मिले, जबकि बीजेपी के अशोक पींचा को 64 हजार 505 और आरएलपी के लालचंद मूंड को 46 हजार 753 वोट मिले.
चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा ने भारी अंतर से जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस कैंडिडेट अनिल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार पींचा को 26 हजार 852 वोटों से हराया है. वहीं, आरएलपी उम्मीदवार लालचंद मूंड तीसरे नंबर पर रहे.अनिल शर्मा को कुल 91 हजार 357 वोट मिले, जबकि बीजेपी के अशोक पींचा को 64 हजार 505 और आरएलपी के लालचंद मूंड को 46 हजार 753 वोट मिले. इस जीत के साथ कांग्रेस ने उप चुनावों में जीत के अपने रिकॉर्ड काे भी कायम रखा है. आपको बता दें कि सरदारशहर के विधायक चुने गए अनिल शर्मा यहां के पूर्व विधायक भंवरलाल के बेटे हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के भंवरलाल शर्मा ने 16 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. भंवरलाल शर्मा को कुल 95,282 वोट मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी अशोक पींचा को 78,466 वोट मिले थे. यहां आपको ये भी बताना जरूरी है कि राजस्थान में ये आठवां उपचुनाव है. अब तक हुए सात चुनाव में कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली थी और बीजेपी- रालोपा एक एक सीट पर जीती थी.
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. आज 2 लाख 8 हज़ार वोटों की गिनती हुई. 10-10 टेबल पर 15 राउंड में काउंटिंग हुई. काउंटिंग को लेकर दो कक्ष बनाए गए थे. सबसे पहले बैलेट पेपर वोट्स की काउंटिग हुई. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच वोटों की गिनती की गयी.