सरदारशहर सीट पर 5 दिसंबर को उप चुनाव, एसडीएम ने लिया कर्मचारियों से फीड बैक

सरदारशहर में कांग्रेस के दिग्गज विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. 5 दिसंबर को उप चुनाव होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों की घोषणा कर दी है.

चूरू जिले के सरदारशहर में 5 दिसम्बर को उपचुनावों की घोषणा कर दी गई है. जिसको लेकर एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने कर्मचारियों की बैठक लेनी शुरू कर दी है और केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लगे बैनरो को हटाया गया है. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. 10 नवंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और 11 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 21 नवंबर को नाम वापसी का दिन है. 8 दिसंबर को मतगणना और परिणाम जारी किया जाएगा.

सरदारशहर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद अब सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है जो चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगी आचार संहिता के चलते राज्य सरकार की ओर से अब कोई भी जनहित या जनता को लुभाने वाले काम की घोषणा क्षेत्र में नहीं की जाएगी.एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने तहसीलदार कमलेश महरिया, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, एसीबीईओ अशोक गौड़, बाबूलाल शर्मा सहित कई कर्मचारियों से एसडीएम ने फीड बैक लिया. एसडीएम ने बताया कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 25 सेक्टर बनाए है. संबंधित कर्मचारियों को फील्ड में विजिट करने के लिए भेज दिया गया है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों व बीएलो सहित अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक हो चुकी है. सभी कर्मचारी बहुत मेहनत के साथ काम कर रहे है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से सभी कर्मचारी काफी सक्रियता के साथ काम कर रहे.  

churu hindi news churu khabarchuru newsRajasthan By Pollsrajasthan hindi khabarsardarshaharSardarshahar Electionsardarshahar hindi newssardarshahar news